रिपोर्ट नितिश तिवारी श्रावस्ती।
जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत वीरगंज बाजार में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली घर के बरामदे में जा घुसी।जिससे लोडेड ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में बरामदे में सो रहे व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस घटना में एक महिला भी जख्मी हुई है।
जानकारी के अनुसार थाना मल्हीपुर क्षेत्र के वीरगंज बाजार निवासी 40 वर्षीय चंद्रप्रकाश गुप्ता व उनकी पत्नी दीपाली घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। तभी सुबह लगभग 04 बजे मिट्टी खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली चंद्रप्रकाश गुप्ता के घर के पास पहुँचते ही अनियंत्रित हो गयी और सीधे जाकर बरामदे में घुस गई। जिससे बरामदे में सो रहे चंद्रप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मृतक की पत्नी भी इस हादसे में घायल हो गयी।तत्काल परिजनों ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखकर भिनगा रेफर किया गया है,वही मल्हीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राम पाल यादव ने शव का पंचनामा करवाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मौके से ट्रेक्टर चालक फरार है पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर जाँच कर रही है।