विशेश्वरगंज बहराइच,
शनिवार को विशेश्वरगंज के चौक बाजार में स्थित हनुमान जी मंदिर के प्रांगण में श्री बालाजी महाराज का 15 वां सवामनी हवनोत्सव एवं भजन एवं भंडारा आयोजित हुआ, जो देर रात तक चलेगा,
कार्यक्रम शनिवार सुबह प्रारंभ हुआ जिसमें बालाजी महाराज के भजन गायक कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोण्डा, गोरखपुर व अन्य जगहों से आये कलाकारों ने जागरण में अपने भजनों से समा बांध दिया, तमाम जगहों से आए भजन गायकों ने सुबह से अपने मुखारविंद से भजनों की झड़ी लगा दी,
बाला जी महराज के जागरण कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने हनुमान जी की महिमा का गुणगान करते हुए प्रमुख भजन “पार न लगोगे श्री राम के बिना” राम न मिलेंगे हनुमान के बिना” के भजन पर श्रोता भक्त गण दोनों हाथ उठाकर तालियों से भजन का स्वागत किया जिससे पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया, इसी क्रम में अन्य भजन गायकों ने श्री बालाजी महाराज के भजनों से गुणगांन कर हनुमान जी की महिमा को भजन के माध्यम से समझाया और उनके तेज व चमत्कारी रूप के दर्शन कराये, बाला हनुमान जी महराज के अलौकिक सिंगार, छप्पन भोग व दिव्य दरबार की झांकियां प्रस्तुत की गई, इस दौरान विशेश्वरगंज बाजार वासी व दूर-दराज के तमाम भक्तजन बालाजी महाराज के कार्यक्रम में पहुंचे और हवन पूजन व जागरण कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा प्रसाद ग्रहण किया, इस दौरान क्षेत्र के हजारों बालाजी के भक्तजन कार्यक्रम में शामिल हुए,