जनपद बहराइच। विशेश्वरगंज के रानियापुर अहिरनपुरवा गांव निवासी एक व्यक्ति का पड़ोस के ग्रामीण से जमीन का विवाद चल रहा है। उसी विवाद में गुरुवार सुबह स्कूली वैन लेने विद्यालय जा रहे चालक को रोक कर सभी ने लाठियों से पिटाई कर दी। मौके पर ही वैन चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिवार के लोग आरोपी को पुलिस द्वारा सह देने की बात कही जा रही है।विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रनियापुर के मजरा अहिरनपुरवा गांव रामकेवल यादव (45) पुत्र राम दुलारे सरस्वती स्कूल में वैन चालक था। उसका जमीनी विवाद पड़ोसी जगतराम यादव उर्फ जग्गी आदि से चल रहा है। गुरुवार सुबह राम दुलारे स्कूल से वैन लेने के लिए का रहा था। सुबह छह बजे स्कूल जा रहा था। गांव से 200 मीटर की दूरी पर पहुंचे राम दुलारे को जगतराम, बुधराम यादव और रमेश यादव ने घेर लिया। इसके बाद सभी ने राम दुलारे की लाठी और रॉड से जमकर पीटा। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। परिवार के लोग अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे। तभी वैन चालक की मौत हो गई। इस पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र संदीप यादव ने जमीनी विवाद में हत्या किए जाने की तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक श्याम देव चौधरी ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सिपाही पर आरोपी को सह देने का आरोप
मृतक वैन चालक के पुत्र संदीप ने बताया कि बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर विपक्षियों से कहासुनी हुई थी। जिस पर वह प्रार्थना पत्र देने थाने गया। लेकिन थाने के एक सिपाही ने उसे ही छह घंटे तक बैठाए रखा। कोई भी कार्यवाई नहीं की। ऐसे में सभी को पुलिस का सह मिल गया और उसके पिता की हत्या कर दी गई।