संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की समीक्षा हेतु बैठक सम्पन्न।
जनपद बहराइच 17 मई। संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत लोकसभा संसदीय क्षेत्र-बहराइच के वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में स्वीकृत परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने परियोजना निदेशक डीआरडीए पी.एन. यादव को निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों का स्थलीय सत्यापन करा लिया जाय। बैठक में कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, यू.पी. सिडको, पैक्सफेड, यूपी सीएलडीएफ, यूपीएसआईसी, यूपी नेडा तथा जिला पंचायत बहराइच के सम्बन्धित अधिकारी व अभियन्तागण मौजूद रहे।सांसद गोंड ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि कार्यपूर्ण हो चुकी परियोजनाओं के शिलालेख का किसी एक स्थान लोकार्पण कराकर शिलालेखों को परियोजना स्थलों पर स्थापित करा दिया जाए। कार्यदायी संस्थाओं को यह भी निर्देश दिया गया जिन परियोजनाओं में अवमुक्त धनराशि का सदुपयोग कर लिया गया है ऐसी परियोजनाओं हेतु द्वितीय किश्त की मांग तत्काल कर ली जाए। पीडी डीआरडीए को निर्देश दिया गया कि कार्यदायी संस्थाओं की ओर से प्राप्त होने वाले प्रस्तावों पर धनराशि की मांग कर ली जाए ताकि भारत सरकार से समन्वय कर धनराशि को अवमुक्त कराया जा सके।बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि सभी आनगोईंग प्रोजेक्ट्स को समयबद्धता के साथ पूर्ण कर उन्हें जनोपयोग में लाया जाय। डॉ. चन्द्र ने कार्यदायी संस्थाओं से यह भी कहा कि कार्यों में निर्धारित मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, उपायुक्त एनआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि व खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।