जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,जय कपीस तिहुं लोक उजागर
आर्यनगर घुचुवापुर(गोण्डा) जिले में शहर से लेकर गांव कस्बा तक जय हनुमान ज्ञान गुर सागर, जय कपीस तिहुं लोक उजागर जैसे भजनों व हनुमान चालीसा के पाठों से गूंजता रहा। हर तरफ बस बजरंगी धुन से हर कोई मंत्र मुग्ध रहा। छोटे से लेकर बड़े गरीब से लेकर अमीर जब एक लाइन में खड़ें होकर बजरंगबली का प्रसाद ग्रहण करते रहे। मंगलवार जिले में ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को हनुमान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर से लेकर गांव कस्बों में सजे पंडालों में प्रसाद का वितरण होता रहा। ऐसे ही में घुचुवापुर चौराहे पर ज्येष्ठ मास के मंगलवार के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया। जिसमें राहगीरों के साथ-साथ क्षेत्रवासियों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया जिसके मुख्य राम यज्ञ तिवारी,मनोज तिवारी ,रामकृपाल ,सत्य प्रकाश चतुर्वेदी, डी एन mishra रामचंद्र सोनी RAM shuresh paswan विद्या RAM यादव पंकज मिश्रा साजन मिश्रा आज लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ में श्री रंघू बाबा समाज सेवा संस्था के अध्यक्ष राज कुमार दुबे के की अगुवाई में भंडारें का कार्यक्रम हुआ संपन्न ।