सहयोग लखनऊ और स्वाभिमान समिति उसका बाजार तथा नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया, चुप्पी तोड़ो, खुल कर बोलो कार्यक्रम के तहत विशुनपुर गाँव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मासिक स्वच्छता पर समाज में चुप्पी तोड़ने और जानकारी के अभाव में असावधानियों से होने वाले खतरे पर चर्चा हुआ।
आंगनवाड़ी गीता प्रजापति और आशा रेनू जी ने मासिक स्वच्छता की बिंदुवार जानकारी दी। पिरामल फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम प्रमुख श्री सत्येन्द्र सिंह ने माहवारी पर चुप्पी तोड़ने और खुलकर बात करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा की माहवारी को अभिशाप नही बरदान के रूप में लेने तथा समाज में फैले भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता है। महिलाओं और किशोरियों में खून की कमी, उसके खतरों तथा उसे दूर करने के उपायों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रमुख फैजान जी ने इस तरह के कार्यक्रमों को नियमित जारी रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वाभीमान समिति के सचिव विनोद प्रजापति ने कहा की अब तो चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो, जिसके बाद कार्यक्रम में पुरुषों की चुप्पी टूटी और महिला, किशोरीयों के साथ इस मुद्दे पर खुलकर चर्चा हुआ। स्वाभिमान समिति और सहयोग संस्था लखनऊ के सहयोग से उपस्थित लोगों को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया, इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन और स्वाभिमान समिति के कार्यकर्तागण विमलेश यादव, रामनेवास, बुद्धिराम, शिवांग मिश्र, गुड्डू, अरिता प्रजापति ज्ञानमती आदि लोग उपस्थित रहे।