Editor inchief Amarnath shastri – प्रसाद वितरण का हुआ आयोजन
बहराइच: शौर्य ऊर्जा प्लांट कटहा की ओर से मैनेजर प्रदीप पाठक द्वारा नुकती का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर कामरेंद्र शुक्ला, जितेंद्र वर्मा, अनिल, शीलकुमार, मिथलेश, उपेंद्र, रामकुमार, बदलूराम समेत अन्य लोग उपस्थित रहें। सबलापुर डा. सर्वेश शुक्ला कालेज की ओर से प्रधानाचार्य डा. सोवरन सिंह कि ओर से छोला, पूडी का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर चेयरमैन सर्जन डा. सर्वेश शुक्ला, डायरेक्टर पल्लवी शुक्ला, प्रिंसिपल डा. संतोष मिश्रा,उप प्रधानाचार्य हर्ष रानी, आस्था शुक्ला, दीक्षा वर्मा, अरविंद राजभर समेत अन्य लोग उपस्थित रहें। दूसरी ओर डोकरी में समाजसेवी सोनू रस्तोगी द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। गायत्री मंदिर गोसाईगंज में मृत्युंजय गुप्ता द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।