विश्व साइकिल दिवस पर युवाओं ने निकाली जागरूकता रैली।नेहरू युवा केंद्र के युवा रहे सम्मिलित।
पयागपुर। विश्व साइकिल दिवस पर युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र की ओर से शनिवार को विकासखंड पयागपुर के विभिन्न हिस्सों में जागरूकता साइकिल रैली निकाली। रैली के माध्यम से केंद्र के युवकों ने लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक किया। समाजसेवी चिंताराम आर्य ने साइकिल रैली का शुभारंभ किया। रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक ने कहा कि छोटे छोटे कामों के लिए हमें मोटरसाइकिल, स्कूटर का प्रयोग करने की बजाय ज्यादा से ज्यादा साइकिल का प्रयोग करना चाहिए। जिससे पर्यावरण शुद्ध रहने के साथ-साथ हमारा शरीर व दिमाग भी स्वस्थ रहेगा। कोरोना काल में जिस तरह लोग आक्सीजन के लिए भटक रहे थे वह सब हमारी गलती का ही नतीजा है। साइकिल चलाने से हमारे हृदय, मांसपेशियों की ताकत और लचीलेपन में वृद्धि होती है। जोड़ों में गतिशीलता बनी रहती है, वहीं तनाव में कमी आती है। साइकिल चलाने का सबसे अच्छा फायदा यह है कि इसको चलाने के लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं होती। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए साइकिल सवारी को बढ़ावा देना चाहिए। साइकिल रैली काली माता मंदिर से शुरू होकर सफलू पुरवा, राधा नगर, तलाब बघेल रोड होते हुए वापस काली थान मंदिर पहुंची। खंड के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अनुभव ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा तीन जून को विश्व साइकिल दिवस के तौर पर घोषित किया था। उन्होंने कहा कि बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी साइकिलिग से कई फायदे होते हैं। इस दौरान रोहित निषाद, गोविंद निषाद, निरंजन निषाद, विशाल निषाद, मनीष, सुशील, मल्लन, सूरज, चंदन, सर्वेश, अमर, रवनीत, समर्पित, अर्पित, अवधेश, राहुल, सुरेश निषाद, सहित तमाम युवा साथी उपस्थित रहें।