राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो एवम पीडब्ल्यूएस समाजसेवियों का पश्चिम बंगाल में भव्य स्वागतm
—हावडा के सल्किया में दिव्य आयोजन।
हावडा। राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो एवम पीडब्ल्यूएस समाजसेवियों का आज पश्चिम बागत के हावडा स्थित साल्किया में दिव्य स्वागत हुआ।
जानकारी के अनुसार आज 9 जून को राष्ट्रीय मानव अधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो की टीम झारखंड एवम पश्चिम बङ्गाल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर के पांडेय जी और पश्चिम बंगाल स्टेट इंचार्ज प्रवीण शुक्ला व मा. प्रदेश अध्यक्ष झारखंड अविनाश कुमार सिंह, मा.प्रदेश अध्यक्षा (महिला विंग) PWS झारखण्ड श्रीमती साव्या सिंह, जिलाअध्यक्ष PWS दुमका ललन कुमार , दुमका के युवा समाजसेवी विश्वनाथ कुमार, जौनपुर निवासी राहुल यादव और सभी लोगों को PWS शिक्षालय के प्रोस्पेक्टस का हावडा में विमोचन किया गया।