एडिटर अमरनाथ शास्त्री गोण्डा
नवागत जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गुरुवार को शहर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बस अड्डे चौराहा, गुरु नानक चौराहा व अन्य स्थानों पर की जा रही नालों की सिल्ट सफाई का औचक निरीक्षण किया।
डीएम ने वहां मौजूद ईओ को निर्देश दिए कि बरसात से पहले सभी छोटे बड़ी नाली व नालों की साफ-सफाई करा ली जाए जिससे कि बरसात के समय कहीं भी जलभराव की समस्या ना हो। इस दौरान कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। इस मौके पर डीएम ने आमजन को कपड़े के बने झोले भी वितरित किए। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग पालीथीन व प्लास्टिक से बने झोले का प्रयोग बिल्कुल ना करें। इससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है। इस बारे में और लोगों को जागरूक करने की बात कही। उन्होंने जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस के साथ रणनीति बनाने की बात कही।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोंडा सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।