उच्च प्राथमिक विद्यालय परसिया आलम पयागपुर बहराइच में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अवसर पर योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में योग की शुरुआत सूर्य नमस्कार से हुई तत्पश्चात पदमासन,हलासन, मत्स्यासन,कोणासन,धनुरासन,चक्रासन,सर्वागसन,पश्चिमोतासन,उत्तानपादासन,ताड़ासन, नौकासन,वृक्षासन, उत्कटासन,शीर्षासन,मयूरासन,आदि छात्र छात्रा,अभिभावक तथा समस्त स्टाफ ने किया।
नवल कुमार पाठक ने योग की आवश्यकता और उपयोग के बारे में जानकारी दी, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम है – हर घर – आंगन योग’ (Har Ghar -Aangan Yoga ). जिससे योग के माध्यम से प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सकें।पर चर्चा की। छात्र छात्रा ने योग पर रंगोली प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता आदि में भाग लिया जिसमे थानेदार मौर्य तथा साधुरी प्रथम स्थान तथा विवेक एवम् शालिनी दूसरे स्थान पर रहें। योग कार्यक्रम में नवल कुमार पाठक,सोनू,कैलाश,सब्बीर अहमद,ओंकार नाथ सैनी,संध्या रानी, उमा प्रसाद मौर्य,अनुपम जायसवाल,अनिल कुमार आदि ने सहभागिता की।