पयागपुर थाने में तैनात महिला आरक्षी ज्योति साहू निभा रही हैं मानवता का धर्म।
अमृत स्वरूप पयागपुर बहराइच/प्रभात कुमार पाठक।
पयागपुर बहराइच ,इस भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए पयागपुर थाने की महिला आरक्षी ज्योति साहू थाने पर आने वाले महिला फरियादियों को पहले पानी पिलाकर पुनीत कार्य में ले रही भाग, महिला आरक्षी ज्योति साहू ने कहा कि दूरदराज से इस भीषण गर्मी में फरियाद लेकर पहुंच रही महिलाओं का सम्मान करना हमारी प्राथमिकता में है, मानव का धर्म भी यही बनता कि परेशान पीड़ित की हर संभव मदद कर देना व प्यासे को पानी पिला देना ,इस पुनीत कार्य को देख सभी लोगों ने सराहना की है,