बहराइच: विशेष संचारी रोगों की रोकथाम के लिए शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रमपुरवा के अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र कौड़हा के घोसवा गांव में रैली निकाली गई। इसी के साथ ही एक माह तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण के लिए अभियान का शुभारंभ हो गया।
विभाग 17 जुलाई से घर-घर दस्तक अभियान का शुभारंभ करेगा। तेजवापुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अभिषेक अग्निहोत्री ने बताया कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। इसके अंतर्गत 17 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा। इसमें आशाएं घर-घर जाकर
बुखार के रोगियों की सूची!आई एल आई रोगियों की सूची क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची,कुष्ट व फैलेरिया एवं काला जार रोगों के लक्षण वाले व्यक्तियो की सूची,कुपोषित बच्चों की सूची तथा क्षेत्र मे ऐसे घरों की सूची जहाँ घरों के अंदर मच्छर प्रजनन पाया गया हो तथा आम जन मानस को मच्छर जनित रोग जैसे दिमाकी बुखार,डेंगू, मलेरिया चिकन गुनिया से बचाव के लिए मच्छरों को दूर रखने के उपायों के बारे में बताएंगी।लोगों को घर के आसपास सफाई, पानी इकट्ठा न होने देने के लिए प्रेरित करेंगी। जिन परिवारों में 0 से 15 वर्ष के बच्चे है उनके घरों पर स्टीकर चिपकाकर चिह्नित करेंगी। तथा लोगो से अपील की इस समय होने वाले बुखार को समान्य बुखार न मानकर तत्काल नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य इकाई ले जाकर डॉक्टर परामर्श अवश्य ले चिकित्सक द्वारा जाँच व उपचार की व्यवस्था की गई है। रैली में शामिल सीएचओ पवन कुमार, आईओ गिरजेश कुमार, एएनएम दिव्या शुक्ला, आशा कार्यकर्ता नंदनी पांडेय, माधुरी सिंह, प्रेमवती समेत अन्य लोग मौजूद रहें।