एडिटर अमरनाथ शास्त्री गोण्डा
विषय :- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर लखनऊ प्रयागराज वाया मनकापुर अयोध्या होते हुए निर्धारित किया गया है जिसे देवीपाटन मंडल मुख्यालय गोंडा जंक्शन को भी रूट में शामिल किया जाना।
1- महोदय अखबारों के माध्यम से यह जानकारी मिली है की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जो गोरखपुर से वाया लखनऊ होते हुए प्रयागराज के लिए आगामी 7 जुलाई से शुरू हो रही है। इसके संबंध में आपको अवगत कराना है कि गोंडा देवीपाटन मंडल का मंडल मुख्यालय है यह जिला गोंडा रेलवे स्टेशन से बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती और नेपाल को भी जोड़ता है। पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु गोंडा जंक्शन तक समायोजित किया जाना चाहिए था किंतु यह ट्रेन गोंडा न आकर वाया मनकापुर अयोध्या फैजाबाद लखनऊ होते हुए प्रयागराज जायेगी। वैसे भी गोंडा से प्रयागराज के लिए कोई भी सीधी ट्रेन न होने के कारण यहां से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को बस से जाने पर काफी धन व समय खर्च करना पड़ता है।
2-गोरखपुर से वाया गोंडा लखनऊ होते हुए दिल्ली के लिए भी एक बंदे भारत ट्रेन भी चलाई जाए यहां से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में अत्याधिक भीड़ होने के कारण ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल पाता है जिसके कारण यात्रियों व व्यापरियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। आपसे विनम्र निवेदन है कि गोंडा की जनता की मांग पर इसे पूरा कराने में अपना सहयोग प्रदान कराने की कृपा करें।उपरोक्त विषय का ज्ञापन देने में जगदीश रायतानी ,मंसूर अहमद शमशी, भूपेंद्र प्रकाश आर्य, राजेंद्र सिंह ,शिव कुमार सोनी , अतीक मीनाई ,दीपक अग्रवाल आदि पदाधिकारी व व्यापारी गण उपस्थित रहे ।