रिपोर्ट गुरूवचन शर्मा
रुपईडीह गोंडा 5 जुलाई 2023 को पूर्व सूचना के अनुसार ब्लॉक मुख्यालय रुपईडीह पर ग्राम रोजगार सेवकों ने सामूहिक रूप एकत्रित हुए तथा अनशन एवं सामूहिक इस्तीफा के विषय पर चर्चा हुई जिसके क्रम में ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेव तिवारी ने बताया कि सामूहिक इस्तीफा एवं अंश न पर संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त श्रम रोजगार गोंडा ने संगठन के कुछ पदाधिकारी को फोन करके मुख्यालय बुलाया गया और जो मांगे थी उसे पर गहन से चर्चा हुई जिससे आईडी पासवर्ड मनरेगा अभिसरण सहित चार मांगों पर सहमत बनकर आदेश जारी कर दिया गया उक्त विषय पर उपायुक्त श्रम महोदय ने इसी माह में भुगतान करने को कहा तथा मनरेगा में तेजी लाने के लिए भी सख्त निर्देशित किया ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेव तिवारी व महामंत्री रविंद्र कश्यप ने समस्त रोजगार सेवकों को इस चर्चा पर बताया तथा अंशन एवं इस्थिपे को समाप्त करने के लिए कहा गया जिसमें 70 के सापेक्ष में 68 रोजगार सेवक मौजूद रहे जैसे जीवनलाल मौर्य रेनू नेहा श्रीवास्तव ममता राजकुमार पवन तिवारी रामचरित्र विपिन कुमार राकेश कुमार तिवारी राम मोहन वर्मा गोपाल उपाध्याय विपिन कुमार अनिल तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे