सीडीओ ने किया खुशहाल बचपन अभियान का शुभारंभ।
सिद्धार्थनगर /अमृत स्वरूप
नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन एवं आईसीडीएस विभाग के संयुक्त तत्त्वधान मे चलाये जाने वाला खुशहाल बचपन अभियान का शुभारम्भ आकंक्षात्मक जनपद सिद्धार्थनगर के विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा किया गया जिसमें सभी ब्लॉक के बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने खुशाल बचपन अभियान को सफल बनाने का आवाहन किया तथा समय से सभी कार्य सम्पादित करने एवं रिपोर्ट से अवगत कराने को कहा उन्होंने कहा की किसी भी कार्यक्रम में लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी पिरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक प्रोग्राम लीड सत्येन्द्र सिंह ने बताया की यह अभियान जनपद के पांच ब्लाक जोगिया, शोहरतगढ़, उसका बाजार,लोटन एवं अकंक्षात्मक ब्लाक खेसरहा में चलाया जायेगा । इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक में 20 आंगनवाडी का चयन किया गया है खुशाल बचपन अभियान का मुख्य उद्देश्य है की शून्य से छ वर्ष के बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास स्वास्थ्य शिक्षा एवं पोषण आधारित कार्यक्रमों में सहयोग एवं पोषण की स्थिति में सुधार लाने के लिए प्रयास करना आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा एवं एवं ए एन एम के कौशल को बढ़ाने के लिए सहयोग प्रदान करना है आंगनवाड़ी केंद्र को मॉडल बनाते हुए सेवाओं के बारे में समुदाय को जागरूक करना बाल्यावस्था पूर्व देखभाल एवं शिक्षा की गतिविधियों को प्रभावी बनाना,स्वास्थ्य सेवाओं में गति प्रदान के साथ समग्र बाल विकास पर बल देना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभांगी कुलकर्णी ने बताया की खुशहाल बचपन अभियान से समुदाय को सीधे लाभ प्राप्त होगा विभागीय कार्यों को और बल प्राप्त होगा माडल केन्द्र बनाने सहित अन्य गतिविधियां संचालित होगी । इस दौरान पीरामल फाउंडेशन से फैजान जी सत्येन्द्र सिंह, ऐडमिन जीसन खान, गांधी फेलो कृष्णकांत घोगरे , समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, आईसीडीएस के संतोष जी आदि उपस्थित रहे ।