Editor ine chief Amarnath Shastri
गोण्डा,उप जिलाधिकारी कुलदीप सिंह का स्थानांतरण होने पर सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई अधिकारियों ने उन्हें फूल मालाओं के साथ सम्मान करते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की , अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने कहा कि ऐसे अधिकारी के दूर जाने का दुख है जिनके मार्गदर्शन में बहुत कुछ सीखने को मिला, उप जिला अधिकारी कुलदीप सिंह जहां भी रहेंगे वहां अपनी अलग पहचान बनायेंगे, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रभारी मुकेश शुक्ला ने कहा लगभग चार वर्ष का कार्यकाल आपका बहुत ही सुनहरा रहा गोण्डा सदर तहसील, तरबगंज तहसील, मनकापुर तहसील, सारे तहसील मे आपका कार्य निष्पक्ष रुप रूप से रहा, जो भी फरियादी आपके पास अपनी फरियाद लेकर आया लौटते समय उसके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहा, हर व्यक्ति यही कहता था ऐसे अधिकारी हमको हमेशा मिलते रहे, हमेश निष्ठावान से तहसील में सेवा करने का अपने काम किया सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक तहसील मे मौजूद रहकर आपने सेवा किया यें कार्यकल आपका सराहना रहेगा,दीपक शुक्ला, राहुल सिंह ने उप जिला अधिकारी कुलदीप सिंह को स्मृति चिन्ह देकर शुभकामनाओं के साथ बधाई दी