
स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस
बहराइच : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेजवापुर के अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनस सेंटरों पर विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। इस मौके पर सीएचओ अनूप रावत ने पुरूष और महिलाओं को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सुझाव भी बताए। उन्होनें परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं के बारे में बताया जिसमें स्थायी और अस्थाई गर्भ निरोधक के बारे में जानकारी दी गई। सीएचसी अधीक्षक डा. अभिषेक अग्निहोत्री ने बताया कि ब्लाक क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर नवविवाहित जोडो़ को शगुन किट वितरित किया गया हैं।