
विवेक कुमार शर्मा बरावां हरगुन श्रावस्ती
हिंदू सेवक संगठन
सावन का महीना महादेव की पूजा और जप तप के लिए खास है। लेकिन, सोमवार का दिन शिव उपासना के लिए सबसे खास है। क्योंकि, ज्योतिष में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। मान्यता है कि सावन के सोमवार के दिन भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करने से व्यक्ति को सभी समस्याओं से जल्द ही छुटकारा मिल जाता है।
क्यों शिव को प्रिय है ये महीना
शिवपुराण में लिखा गया है कि दक्ष पुत्री सती ने जब अपने प्राणों को त्याग दिया था, तो महादेव दुख में इतने डूब गए थे कि घोर तप में लीन हो गए थे। तब माता सती ने पर्वतराज हिमालय पुत्री पार्वती के रूप में जन्म लिया और महादेव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया।
उनकी इस कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर महादेव ने उनकी मनोकामना को पूरा किया और इसके बाद ही महाशिवरात्रि पर उनका माता पार्वती के साथ विवाह हुआ। इस तरह ये महीना शिवजी और माता पार्वती के मिलन का महीना माना जाता है इसलिए ये महीना भगवान शिव और माता गौरी, दोनों को प्रिय है।