सिद्धार्थनगर ,नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन एवं आईसीडीएस विभाग के संयुक्त तत्त्वधान मे चलाया जा रहा खुशहाल बचपन अभियान के अंतर्गत लोटन ब्लाक में चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
आंगनबाड़ी केन्द्र प्रथम मे आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी मो.अर्शद ने खुशाल बचपन अभियान को सफल बनाने का आवाहन किया तथा इसके बारे में सारी जानकारी दी । पिरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक प्रोग्राम लीड सत्येन्द्र सिंह ने बताया की यह अभियान जनपद के पांच ब्लाक जोगिया, शोहरतगढ़, बाजार,लोटन एवं अकंक्षात्मक ब्लाक खेसरहा में चलाया जा रहा है । इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक में बिस आंगनवाडी का चयन किया गया है जो अपने अपने केन्द्र को मॉडल बनाने का कार्य करेंगी खुशाल बचपन अभियान का मुख्य उद्देश्य है की शून्य से छ वर्ष के बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास स्वास्थ्य शिक्षा एवं पोषण आधारित कार्यक्रमों में सहयोग एवं पोषण की स्थिति में सुधार लाने के लिए प्रयास करना आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा एवं एवं ए एन एम के कौशल को बढ़ाने के लिए सहयोग प्रदान करना है आंगनवाड़ी केंद्र को मॉडल बनाते हुए सेवाओं के बारे में समुदाय को जागरूक करना बाल्यावस्था पूर्व देखभाल एवं शिक्षा की गतिविधियों को प्रभावी बनाना,स्वास्थ्य सेवाओं में गति प्रदान के साथ समग्र बाल विकास पर बल देना है। आंगनबाड़ी केन्द्र से मिलने वाले छ सुबिधाओ और सैम मैम पहचान तथा टार्गेट ग्रुप व गृह भ्रमण पर प्रशिक्षित किया गया इस दौरान पीरामल फाउंडेशन से प्रोग्राम लीडर फैजान ने बच्चों के शाला पूर्व शिक्षा पर बल देते हुए बाल विकास, निपुण लक्ष्य, सामुदायिक सहभागिता के बारे में विस्तार से बताया इस दौरान गांधी फेलो कृष्णकांत घोगरे , राखी कुमारी, मुरुनाल मेश्राम मुख्य सेविकाओं सहित आदि उपस्थित थे |