अमृत स्वरूप/जनपद बहराइच।अनूप मिश्रा।
यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा , पयागपुर तहसील की बैठक तहसील मुख्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता उपजा के जिला संरक्षक निजामुद्दीन अख्तर ने की। बैठक में जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा व जिला महामंत्री महेश कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
उपजा के जिला महामंत्री श्री गुप्ता ने बताया कि बैठक में पयागपुर तहसील पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। वरिष्ठ पत्रकार श्यामसुंदर श्रीवास्तव को एक बार फिर उपजा का तहसील अध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त ओम प्रकाश शुक्ला को उपाध्यक्ष, सलमान अहमद को महामंत्री, शास्त्र तिवारी को मंत्री तथा सर्वेश मिश्रा को कोषाध्यक्ष चुना गया। अनूप मिश्रा को जिला कमेटी में शामिल करने के लिए नामित किया गया। बैठक में पत्रकार अनूप मिश्रा, जिलेदार पांडे ,प्रभात पाठक आदि पत्रकार उपस्थित रहे। इस अवसर पर निर्वाचित तहसील अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने उपजा के सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पत्रकारों के हर सुख दुख में शामिल होने के लिए तत्पर रहेंगे और जहां भी आवश्यकता होगी वे पत्रकारों के साथ मौजूद मिलेंगे । बैठक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि परिश्रम, ईमानदारी, लगन और निष्पक्षता ही एक पत्रकार की पहचान है। इस पर कभी आंच ना आने दे। कर्तव्य के पालन में अगर किसी पत्रकार को समस्या का सामना करना पड़ता है या उसके स्वाभिमान पर चोट पहुंचाने का कोई प्रयास करेगा तो उपजा परिवार उसका डटकर सामना करेगा। पत्रकारों के सम्मान को ठेस नहीं लगने दी जाएगी। जिला मंत्री श्री गुप्ता ने पत्रकारों से एकजुट रह कर निर्भयता से कार्य करने की अपील की ।