स्थानांतरित शिक्षक को नम आंखों से दी गई विदाई
बहराइच : विकासखंड तेजवापुर के पाठक पट्टी गांव में स्थित प्रयाग दत्त पाठक कालेज में शिक्षक का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कालेज के वरिष्ठ शिक्षक नितिन यादव को सम्मानित कर विदाई दी गई। जिनका अंतरजनपदीय स्थानांतरण हो गया है। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष /प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद समेत शिक्षको एंव कर्मचारियों ने स्थानांतरित शिक्षक नितिन यादव को माल्यार्पण के बाद स्मृतिचिह्न, अंगवस्त्र, डायरी-पेन देकर सम्मानित किया गया। कालेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि आप और आपका कठिन परिश्रम सदा हमारे दिलों में रहेगा आपने कालेज के बुरे समय में जो वह मूल और प्रभावी सुझाव दिए थे। हम उन्हें कभी नहीं भूल सकते ऐसा लगता है कि जैसे कल ही आप इस कॉलेज में शिक्षक पद से जुड़े और आज इतनी जल्दी इस पद से अवकाश लेने का समय आ गया आप इस कॉलेज में मेरे सबसे प्रिय अध्यापक में से थे। इतना कहने के बाद प्रधानाचार्य,शिक्षक समेत छात्र-छात्राओं के आंखों से आंसू गिरने लगे। इस मौके पर शिक्षक राजेश शुक्ल, दुर्गेश मौर्य, डा. बृजेश तिवारी, शिवकांत वर्मा, शिवम अवस्थी, रामगोपाल पाठक,अरविंद पाठक,राकेश मौर्य,विजय मौर्य,उमेश कुमार वर्मा, दिलीप पांडेय,रूपनरायन तिवारी, उमाशंकर श्रीवास्तव, रफीक अहमद, शिवाजी, रविकुमार, संतोष कुमार, सुंदर लाल, हरिनाथ,हेमराज समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।