ग्राम पंचायत झूरी कुईयां के मजरा महादेव में हल्की सी बारिश ने खोला गांव के विकास की पोल गांव के संपर्क सड़क तालाब में तब्दील।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
बहराइच जिले के विकासखंड विशेश्वरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत झूरी कुईयां के मजरा महादेव गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहाल बच्चों को कीचड़ व, जलभराव का सामना करके विद्यालय जाना पड़ता है प्राथमिक विद्यालय जाने वाला संपर्क सड़क कीचड़ व, गड्ढे में तब्दील होने से नौनिहाल स्कूली बच्चे कीचड़ में गिर जाते हैं इसके बावजूद भी ग्राम प्रधान व, जिम्मेदार अधिकारी मामले को जानकर बेखबर है महादेव गांव से मोतीपुरवा गांव को जोड़ने वाला संपर्क सड़क पर कई वर्षों से जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाता है राहगीर आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं संपर्क सड़क पर जगह जगह खड्डा होने से लोग आए दिन गिरकर चोटिल होते हैं इसके बावजूद ग्राम प्रधान सहित अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं जिसे ग्रामीणों को आए दिन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है गांव के ग्रामीणों ने बताया है कि लगातार ग्राम प्रधान को शिकायत करने के बावजूद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है खराब सड़क से निकलना ग्रामीणों को लोहे के चने चबाने जैसा हो गया है ग्राम प्रधान की लापरवाही बना ग्रामीणों पर मुसीबत का बोझ जब इस समस्या को लेकर गांव वालो ने विशेश्वरगंज खंड विकास अधिकारी से बात कर मामला अवगत कराया तो खंड विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया मौके की जांच कराकर सड़क का काम कराया जाएगा। ग्रामवासियों में सुरेश कुमार मिश्रा, हरिराम मिश्रा, करुणाशंकर पांडे,सुनील कुमार मिश्रा,अरुण कुमार मिश्रा,दयाशंकर पांडे, ननकू मिश्र, रमेश कुमार मिश्रा,सुरेश कुमार वर्मा,गंगाराम,श्यामलाल ,प्रजापति,नूरहसन,साबिर अली ,नौशाद खान,अकबर अली,बाबू हलवाई,अब्दुल हमीद,सलीमुद्दीन आदि मौजूद रहे। अब सवाल यह भी उठ रहा है खबर प्रकाशित होने के बाद कुंभकरण की नींद से जागेंगे जिम्मेदार अधिकारी या ऐसे ही मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।