रिपोर्टर गुरवचन शर्मा
गोण्डा पुलिस अधिकारी का दफ्तर हो या थाना, फरियादियों से पुलिस अदब से पेश आएगी। प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी का निर्देश है कि जनता ही सर्वोपरि के उद्देश्य के लिए अब हर थाने में महिला सिपाही या उनके न होने पर पुरुष सिपाही आने वाले फरियादियों का कुर्सी से खड़े होकर हाथ जोड़कर नमस्ते कर अभिवादन करेंगे। जनता ही सर्वोपरि के ध्येय वाक्य को ध्यान में रखते हुए अब थानों की पुलिस फरियादियों का स्वागत करने लगी है। जनपद गोण्डा के थाना इटियाथोक के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने थाने पर आने वाले फरियादियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया जिससे जनता में एक अच्छा संदेश पहुंच रहा है और लॉ एंड आर्डर मेनटेन हो रहा है जबसे इटियाथोक थाने की कमान संतोष कुमार सरोज ने संभाली है तबसे काफी हद तक फरियादी संतुष्ट होकर जाते हैं सभी को न्याय दिलाना थाना प्रभारी की पहली प्राथमिकता है जनपद गोण्डा में कुछ थानों को छोड़कर बाकी सभी यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है लेकिन सवाल यह उठता है जनता इस अभिवादन से कितना संतुष्ट होती है ये तो देखने वाली बात है एसपी खुद हाथ जोड़कर फरियादियों को नमस्ते कर उनका स्वागत कर रहे हैं। प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी का निर्देश है कि अभिवादन के बाद फरियादी को पानी पिलाया जाएगा। फिर थाना प्रभारी के कक्ष में बैठाकर सम्मानपूर्वक उनकी फरियाद सुनी जाएगी और उसका निस्तारण किया जाएगा। ताकि मित्र पुलिस की अवधारणा साकार हो सके। आदेश मिलते ही एडीजी जोन अखिल कुमार कैंट थाने पहुंचे। एडीजी ने खुद हाथ जोड़कर फरियादियों को नमस्ते कर उनका स्वागत किया। इस तरह आदेश आने के बाद कैंट थाना प्रदेश में पहला थाना बन गया, जहां फरियादियों का स्वागत किया गया।