अज्ञात महिला की लाश मुण्डेरवा सरहदी नहर पुल के पास उतराती हुईं मिली।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
जनपद बहराइच के थाना क्षेत्र विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम मुंडेरवा सरहदी में सोमवार सुबह एक अज्ञात महिला उम्र करीब 52 वर्ष है जिसकी लाश नहर के पानी में उतराते हुए मिली। महिला की लाश मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई । जिसके बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई और मामले की सूचना विशेश्वरगंज पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनुज कुमार त्रिपाठी हल्का दरोगा सोभनाथ यादव मय पुलिस बल के साथ पुलिस ने महिला की लाश को पानी से बाहर निकलवाते हुए और पंचनामा भर कर आवश्यक कार्रवाई कर उसे पीएम के लिये भिजवा दिया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह मुंडेरवा सरहदी ग्राम के समीप से गुजरी सरजू नहर में एक अज्ञात महिला की लाश उतराते हुए मिलने की सूचना मिली थी। जिसे पानी से बाहर निकलवाया गया। महिला कौन है और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई, इसकी जांच की जा रहीं है। पुलिस ने महिला के शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल बहराइच भेज दिया। खबर लिखे जाने तक महिला का शिनाख़्त नही हो सकी है।