बलिदान व त्याग का पर्व मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न।
अमृत स्वरूप/ बहराइच मटेरा।
रिर्पोट अमरीश पाठक।
थाना क्षेत्र मटेरा के ग्राम सभा समोखन के माजरा धनौली में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में त्याग और बलिदान मातम का पर्व मुहर्रम शनिवार को समोखन के मजरा धनौली में शांति पूर्ण संपन्न हुआ मोहर्रम को लेकर शनिवार सुबह से धनौली में चहल पहल थी मोहर्रम को देखने के लिए धनौली ने ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग धनौली में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। मातम जुलूस में छोटे बड़े आकार के आकर्षक ताजिया को लेकर साथ-साथ चल लेते वहीं दोपहर में पारंपरिक हथियार लाठी डंडे से अपने कर्तव्य को दिखाते हुए देर शाम कर्बला पहुंचे जहां मोहर्रम संपन्न हुआ। मोहर्रम के इसी बीच में पिलाया गया शरबत मोहर्रम को लेकर गांव के लोगों ने कर्बला के रास्ते में लोगों को मेला घूमने वाले लोगों एवं अखाड़ा में करतब दिखाने वाले लोगों को शरबत पिलाकर मानवता का परिचय दिया इस मौके पर मौजूद मोहम्मद आसिफ द्वारा मोहम्मद शफीक मोहम्मद जमीस ग्राम प्रधान मोहम्मद हबीब खान हुआ अनवर खान पुलिस प्रशासन एसआई मंजेश कांस्टेबल सुभनाथ यादव कांस्टेबल सतनारायण यादव आदि मौजूद रहे।