
अमृत स्वरुप /अमरनाथ शास्त्री गोण्डा
आज दिनांक 5 अगस्त 2023 को सनातन जागरण अभियान अंतर्गत ग्रामसभा ठकुराइन पुरवा देवतहा सेक्टर में श्री राम जन्मभूमि पूजन पर्व का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें क्षेत्र के सम्मानित जनता ने सहभागिता दर्ज कराई कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री राजेश ओझा जी श्री सूरज देवराज जी के द्वारा श्री राम जी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया श्री अतुल काशी प्रसाद मिश्रा जीने सरकार की योजनाओं पर क्षेत्र की जनता को जानकारी दी भगवान चरण ओझा जी के द्वारा गीत के माध्यम से संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन अभय जी भाई साहब ने किया कार्यक्रम का आयोजन विनोद यादव जी यशपाल यादव जी कौशल जी मिथिलेश जी संकटा प्रसाद तिवारी जी टिंकू तिवारी जी कपूर शुक्ला जी चंचल चतुर्वेदी जी जयेंद्र यादव मोहित तिवारी बृजेश रिंकू गुप्ता नान बच्चा दीक्षित राम मनोहर यादव सहित क्षेत्र के सैकड़ों हिंदू जनमानस उपस्थित रहे