अमृत स्वरुप/अमरनाथ शास्त्री गोण्डा
कार चालक नवाबगंज गोंडा अमृत विचार।
बस चालक ने श्रद्धालुओं से भरी कार मे मारी टक्कर, चालक सहित चार घायल।
गोण्डा सावन माह में जलाभिषेक करने के लिए कार में सवार होकर चार श्रद्धालु गोंडा से चलकर बनारस गए हुए थे। जलाभिषेक कर वापस अपने घर मंगलवार बुधवार को रात्रि में गोंडा जा रहे थे। गोंडा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस चालक ने श्रद्धालुओं से भरी कार में नवाबगंज के कोल्ड स्टोर तिराहे पर जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे कार चालक रोहित तिवारी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने पहुंचकर घायल श्रद्धालुओं को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर मौजूद डॉ ने कार चालक रोहित तिवारी की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल गोंडा रेफर कर दिया।प्रदीप तिवारी, राहुल तिवारी अखिलेश को मामूली चोटें आईं प्रार्थमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया क्षति ग्रस्त कार एवं बस को कब्जे में ले लिया गया है।बस चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही।