
अमृत स्वरुप /अमरनाथ शास्त्री गोण्डा
गोण्डा मनकापुर खुद को तिल-तिल जलाकर देश में आजादी का सूर्योदय करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों व देश की रक्षा हेतु सर्वस्व अर्पण करने वाले वीर जवानों को नमन करता हूँ।
आज अटल आवासीय विद्यालय सिसवा मनकापुर में विद्यालय परिवार के मुखिया आदरणीय प्रधानाचार्य /सचिव एच. सिद्दकी जी द्वारा झंडारोहण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान और झंडारोहण गान सम्पन्न हुआ तथा प्रधानचार्य जी द्वारा बिस्तृत रूप से स्वतंत्रता दिवस के बारे में आजादी की रूपरेखा को बहुत ही अच्छे वा सरल शब्दों में बताया गया इस शुभावसर पर कार्यक्रम का संचालन कार्यदाई संस्था के पी.एम. पद का चार्ज संभाल रहे आदरणीय कुलदीप पांडेय जी द्वारा किया गया और जनसेवक रवि प्रकाश त्रिपाठी ने
अपने विचारों को रखा इस अवसर पर ,श्रम विभाग से आये हुवे अतिथिगण आदरणीय अनुभव वर्मा डी. एल.सी.सर ,आदरणीय मोहम्मद अब्बास ए. एल.सी.सर एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी आदरणीय योगेश दीक्षित जी और प्रिंसिपल सर द्वारा इस सुभावसर पर बृक्षारोपण कार्य भी सम्पन्न हुआ
इस पावन पर्व के सुभावसर पर विद्यालय के छात्र -छात्राओं एवं उनके अभिभावक तथा कार्यदाई संस्था के स्टाफ जिज़में जय सिंह ,संदीप यादव ,पुनीत शुक्ला ,सुनील शुक्ला ,प्रशांत यादव ,राजेन्द्र पाल ,सोनू सिंह ,ओमप्रकाश द्विवेदी ,विनय द्विवेदी,लवकुश शुक्ला , तारा देवी ,मुश्कान ,देवेन्द्रनाथ तिवारी,निशी शुक्ला ,रामबिलास शुक्ला ,अनिल वर्मा ,राजमणि वर्मा ,अनुपम यादव ,शुमन शुक्ला ,शिद्धान्त शुक्ला ,सूर्य भान सिंह,आदित्य सिंह ,हर्षित ,आशीष कुमार ,कुलदीप पासवान विजय प्रकाश ,दीप कुमार ,विक्रम पासवान वा अन्य उपस्थित रहे
आज पूरे देश में हम सभी आजादी के 77 वर्षों को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं आइए हम सभी आजादी के अमृतकाल में पुनः मा0 प्रधानमंत्री जी के संकल्प के अनुसार स्वस्थ, सम्पन्न व विकसित आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करें।