रिपोर्टर गुरूवचन शर्मा गोण्डा
खरगूपुर गोंडा पुलिस अधीक्षक द्वारा तबादलों के अभियान में कई उप निरीक्षक व थाना अध्यक्षों का तबादला किया गया जिसमें कई को पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया गया किसी को नए थाने की कमान मिली इसी क्रम में दिनेश सिंह को खरगूपुर थाने की कमान सौपा गया चार्ज लेने के बाद थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह ने एक संक्षिप्त भेंट वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पीड़ित जनता को न्याय दिलाना व निस्तारण करना मेरी पहली प्राथमिकता है तथा एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पीड़ित जनता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा तथा अपराधियों पर निरंतर अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई नियमानुसार सुनिश्चित की जाएगी अगर कोई परेशान है और उसे कोई परेशान करता है तो वह स्वयं आकर मुझसे मिले उसे डरने की जरूरत नहीं है उनकी समस्या का समाधान करना ही मेरा पहला धर्म है साथ ही उन्होंने कहा की पीड़ित जनता को न्याय दिलाना मेरी प्रथम प्राथमिकता है कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही उन्होंने मातहतों के पेंच कसे और कहा कि पीड़ित के साथ शिष्टाचार के साथ पेश आऐ अन्याय ना होने पावे अगर ऐसी जानकारी मिली तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करना पड़ेगा सभी लोग अपने क्षेत्र में जाकर पीड़ित की समस्या को सुनकर उसका निस्तारण कराएं हमें इसीलिए पुलिस बनाया गया है थानाध्यक्ष ने कहा कि बीट पुलिसिंग को और चुस्त-दुरुस्त अलर्ट मोड पर रखा जाएगा जिससे किसी भी घटना घटने से पूर्व उन्हें उसकी जानकारी मिल सके तथा उसको रोका जा सके उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र की पुलिस और खुद 24 घंटे एक्टिव रहेगी जिससे कि अपराधियों व अन्य अवांछित तत्वों का किसी भी तरह का दुस्साहस करने का अवसर ना मिल सके इसी के साथ उन्होंने पारदर्शिता और ईमानदारी तथा जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई तथा अपराधियों व अन्य अवांछित तत्वों को स्पष्ट रूप से जताते हुए कहा कि या तो वह सुधर जाएं या फिर जब तक हम हैं तब तक के लिए क्षेत्र छोड़ दे नहीं तो थाने की पुलिस उन्हें किसी हाल में बक्सने वाली नहीं है