बालक-बालिकाओं ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग मे दिखायी प्रतिभा।
बहराइच राष्ट्रीय खेल दिवस-2023 के उपलक्ष्य में 21 से 29 अगस्त 2023 तक मनाएं जा रहे खेल सप्ताह अन्तर्गत फुटबाल, लेमन रेस, लगौरी, तैराकी, खो-खो, बैडमिन्टन, तीरन्दाजी, एथलेटिक्स एवं 14 वर्ष से कम बालकों की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। खेल सप्ताह अन्तर्गत इन्दिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित एथलेटिक्स जूनियर बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। जबकि क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्र ने आये हुये अतिथियों को बैज लगाकर स्वागत किया। श्री मिश्र ने बताया कि चोल सप्ताह के समापन अवसर पर 29 अगस्त को विभिन्न खेलो के उदीयमान खिलाड़ियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा।
इन्दिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता के बालक वर्ग 100मी. दौड़ में संजीव, सचिन व अमरदीप सिंह, 200मी. दौड़ में संजीव, अमन व गुलशन, 400मी. दौड़ में सचिन कुमार यादव, आशु मौर्या व उदय बाल्मीकि, 800मी. दौड़ में आशु मौर्या, रंजीत कुमार व मन्दीप सिंह, 1500मी. दौड़ में इस्लाम खान, प्रभात शाहीद व शिवा सिंह, शाटपुट में शुभम पाण्डेय, नितिन कुशवाहा व अनुराग चौधरी, डिस्कस थ्रो में विशाल, अमरदीप व नितिन कुशवाहा, जेबलिन थ्रों में शारिफ, विशाल व सचिन यादव, लांगजम्प में शिवम, आशुतोष व अमित तथा ट्रिपल जम्प में अभय सिंह, अनुराग चौधरी व गुलशन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार बालिका वर्ग की 100मी. दौड़ में नव्या सिंह, कविता व मुस्कान त्रिपाठी, 200मी. दौड़ में लक्ष्मी पाठक, प्रिती व यशस्वी यादव, 400मी. दौड़ में रानी पाठक, कविता व प्रिती, 800मी. दौड़ में लक्ष्मी पाठक, प्रियंका सिंह व वेनका रावत, 1500मी. दौड़ में रानी पाठक, स्वाति सोनी व फलक जायसवाल, शाटपुट में सोनाली, सोनी व अनीता, डिस्कस थ्रो में शिवानी पाण्डेय, सौम्या व शिवानी पाण्डेय-2., जेबलिन थ्रों में सोनाली, शिवानी पाण्डेय व यशस्वी यादव, लांगजम्प में सरिता मौर्या, नव्या सिंह व शिवानी पाण्डेय-2 तथा ट्रिपल जम्प में सरिता मौर्या, वर्षा व राशि वर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर उप क्रीडाधिकारी अभिषेक कुमार व श्रीमती अनुपमा धानुक, जीवन रक्षक रोहित सिंह, हॉकी प्रशिक्षक मो. आरिफ, एथलेटिक्स प्रशिक्षक मनोज पाल, फुटबाल प्रशिक्षक विनोद कुमार, सचिव जिला बॉक्सिंग संघ कैलाश चन्द्र यादव, आदर्श सिंह, दिव्यांश पाण्डेय, रंजीत, सागर तथा अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।