शनिवार को कक्षा 3, 5 व 8 के बच्चों की कठिन शब्दों के अंतर्गत श्रुतलेख प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी मनमोहन सिंह के देखरेख में आयोजित की गई थी।
विशेश्वरगंज बहराइच,
ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शनिवार को कक्षा 3, 5 व 8 के बच्चों की कठिन शब्दों के अंतर्गत श्रुतलेख प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी मनमोहन सिंह के देखरेख में आयोजित की गई थी,
पूर्व में 21-9-023 को विभिन्न विद्यालयों में कराई गई प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले कक्षा 3, 5 व 8 के विद्यालय स्तर पर प्रथम आये छात्रों ने
प्रतिभाग किया,
प्रतियोगिताओं में कक्षा 3 में प्राथमिक विद्यालय मेझरिया की साधना देवी एवमं प्राथमिक विद्यालय बंजरिया खास के राम कृपाल यादव द्वारा संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 5 में प्राथमिक विद्यालय शीतला दीनपुरवा के सचिन कुमार ने प्रथम तथा प्राथमिक विद्यालय परसा की काजल शुक्ला द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया।
कक्षा 8 में उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवलापुर की शालू पांडेय ने प्रथम एवमं उच्च प्राथमिक विद्यालय रानीपुर तिलक के सत्यम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
ब्लॉक स्तर पर चयनित छात्र 26/09/23 को डायट पर प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर परीक्षा निर्णायक कमेटी में खण्ड शिक्षाधिकारी मनमोहन सिंह, एआरपी संतोष कुमार सिंह, विजय प्रताप सिंह, दिवाकर पांडेय,अखिलेश कुमार मिश्र, राममूर्ति शुक्ल, अरविंद शुक्ल, अतुल कुमार मिश्र, रघुनंदन मिश्र, अमित मिश्रा, उमाकांत तिवारी धनंजय सिंह,आदि उपस्थित रहे।