
दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की कराई गई काउंसलिंग।
पयागपुर — ब्लॉक संसाधन केंद्र प्रयागपुर में समग्र शिक्षा अभियान द्वारा संचालित विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के प्रभावित शिक्षण हेतु पेरेंट्स काउंसलिंग कार्यक्रम कराया गया ,जिसकी अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सभी अभिभावक दिव्यांग बच्चों से प्रेम सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखें जिससे उनका मनोबल गिरने ना पाए और वह उच्च शिखर तक पहुंच सके । पेरेंट्स काउंसलिंग कार्यक्रम को विकासखंड पयागपुर के एआरपी राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि सभी अभिभावक बच्चों को दैनिक कार्य में सहयोग करें तथा विद्यालय में बच्चों को समय से अवश्य भेजें, और घर पढाई कराने में पूर्णतयः मदद करें l
काउंसलिंग कार्यक्रम में फिजिथेरोफ़ी प्रभारी डॉ स्नेहा सिंह ने फिजियोथिरेपी के बारे में अभिभावक को जानकारी दी। स्पेशल एजुकेटर आरती सिंह व स्नेह लता पांडेय ने चिन्हान्कन नामांकन के बारे में जानकारी दी। सहायक अध्यापक गोपाल जी शुक्ला द्वारा बताया गया कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है जिसका जीता जागता उदाहरण उच्च प्राथमिक विद्यालय पयागपुर में कार्यरत पूर्ण दृष्टि बाधित सहायक अध्यापिका श्रेया शुक्ला जी हैं। अंत में स्पेशल एजुकेटर राजेश कुमार पटेल द्वारा दिव्यांग बच्चों को मिलने वाले सहायता उपकरण और उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उपस्थित सभी अभिभावकों ने एक स्वर में अपने बच्चे को उच्च शिक्षा प्रदान करने में पूर्ण सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया l कार्यक्रम का संचालन एआरपी पयागपुर व जिला मंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजेश कुमार मिश्र ने किया l काउंसिलिंग कार्यक्रम में सुनील त्रिपाठी, प्रभुदयाल मिश्र, राजेन्द्र चक्रवर्ती, तरूण आर्य, पंकज तिवारी, रोहित शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे l