
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पोषण समिति की बैठक।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
बहराइच 25 सितम्बर। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पोषण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने गोद लिये गांवों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि सकारात्मक सोच के साथ गांव का भ्रमण कर सैम व मैम बच्चों के परिवारों से भेंट कर उन्हें बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करें। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि इस कार्य को मात्र सरकारी दायित्व ही न समझंे बल्कि जिम्मेदार अधिकारी होने के नाते आपका नैतिक व मानवीय कर्तव्य भी है कि गरीब परिवार के बच्चों को कुपोषण से निजात दिलाने में सहयोग कर पुण्य के भी भागी बनें। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी मात्र नोडल अधिकारी की भावना के साथ गांव में न जाये बल्कि अभिभावक के रूप में जाये और दूसरी कमियों को दूर कराने के लिए जिम्मेदारान को मार्गदर्शन प्रदान करें।डीएम मोनिका रानी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि शासन स्तर से समीक्षा किये जाने वाले विभागीय बिन्दुओं को भी जिला पोषण समिति की बैठक में शामिल किया जाय। आंगनबाड़ी केन्द्रों के कायाकल्प व विद्युतीकरण कार्य की समीक्षा के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विद्युतीकृत किये गये केन्द्रों की सूची उपलब्ध करा दें। वीएचएसएनडी दिवस के संचालन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी केन्द्रों पर मानक के अनुसार लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें।
बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि चिन्हित सैम मैम बच्चों का सत्यापन अवश्य करें। डीएम ने निर्देश दिया कि चिन्हित सैम मैम बच्चों का एक व्हाट्सएैप ग्रुप बनाया जाय और उस ग्रुप से डीएम व सीडीओ को भी जोड़ा जाय। प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये गये कि एन.आर.सी. व मुख्यमंत्री सुपोषण घर में भर्ती बच्चों का फालोअप मानक के अनुसार किया जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने स्तर से इस कार्य की मॉनीटरिंग करते रहें। डीपीओ को निर्देश दिया गया कि पोषण वाटिका व रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य की अपने स्तर से नियमित समीक्षा करते रहे।बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.एम.एम.. पाण्डेय, पीडी डीआरडीए राज कुमार, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी व एनआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, राजस्व गॉव गोद लेने वाले सम्बन्धित अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद रहे