जिले के श्रावस्ती के तहसील जमुनहा में नियुक्त PLV अनूप कुमार अमर चंद्र वर्मा पवन कुमार वर्मा सुरेंद्र कुमार यादव द्वारा चौधरी महाजन लाल इंटर कॉलेज पटना मल्हीपुर में छात्र-छात्राओं को स्कूलों में हाथ धोने को लेकर आयोजित कार्यक्रम के तहत बच्चों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। अध्यापकों ने छात्रों को साबुन से हाथ धुलवाए और घर, गली व मोहल्ले में लोगों को समझाने के लिए कहा गया।PLV अनूप कुमार ने बताया स्वच्छता अभियान के तहत स्कूलों में बच्चों को साफ सफाई रखने के लिए विशेष अभियान चलाया है। इसमें बच्चों को सुबह की प्रार्थना में साफ कपड़े पहनकर आने, नाखून काटने, दांत साफ रखने व स्नान करके आने के बारे में समझा कर जागरूक किया गया। इसके अलावा साल में एक बार हैंडवाश अभियान के तहत स्कूलों में छात्रों को मौके पर साबुन से हाथ साफ कराकर उन्हें सफाई के बारे में बताया जाता है। सफाई रखने से विभिन्न बीमारियों से बचाव के बारे में भी विस्तार से बताया जाता है।