
लेफ्टिनेंट कर्नल ने उच्चाधिकारियों को भेजा पत्र, सैनिक के घर के रास्ते पर दबंगों का है अतिक्रमण।
जनपद गोंडा।
लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण कुमार ने सैनिक के घर पर जाने वाले मार्ग पर व आवास के मुख्य गेट पर हुए अवैध अतिक्रमण को लेकर मानवाधिकार समेत उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है। मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदहा का है। चंदहा निवासी रौनक सिंह सैनिक के पद पर अपनी ड्यूटी पर पुने में तैनात है। वहीं सैनिक का दूसरा भाई लद्दाख में सैनिक के पद पर कार्यरत है। लद्दाख में नेटवर्क की समस्या से सैनिक अपने पीडित परिजनों से बात तक नहीं कर पा रहा है। कई दबंगों ने सैनिक के घर जाने वाले रास्ते पर गड्ढे की खुदाई कर दिया है, यही नहीं दबंगों ने आवास के मुख्य गेट पर काफी मात्रा में लकड़ियां रख दिया है, घूर लगाना भी शुरू कर दिया है। जिससे रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। सैनिक के परिजनों ने विरोध किया तो दबंगों ने अपशब्द कहते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। शुक्रवार की शाम को एसडीएम भारत भार्गव ने पुलिस बल के साथ मौका ए वारदात को देखते हुए एसओ अभय सिंह को निर्देशित किया कि गेट पर डंप की गई लकड़ियों और आवागमन करने वाले मार्ग से तत्काल अतिक्रमण हटवाया जाए। कहा कि यदि विवाद की स्थिति आती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी सुनिश्चित करने को कहा लेकिन स्थानीय पुलिस अबतक अतिक्रमण नहीं हटवाई है।