प्रदेश सचिव ने लावारिस को कराया अस्पताल में भर्ती,हुआ इलाज
महसी बहराइच : टिकोरा चौकी के बगल में एक लावारिश युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था उसे देखकर लोग भीड़ लगाकर तमाशा देख रहे थे। राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के प्रदेश सचिव/ रामादल ट्रस्ट श्री अयोध्या धाम के उपाध्यक्ष पंडित अभिषेक चौबे जो बंदर को फल खिलाने जा रहे थे। उन्होनें भीड़ देखकर रुक गए। लावारिश की हालत देखकर तुरंत एंबुलेंस बुलाया और अपनी टीम हीरू श्रीवास्तव, राजू गुप्ता, दिनेश विश्वकर्मा, मनोज तिवारी के साथ जाकर उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। उन्होनें बताया कि उसका इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। अब वो खतरे से बाहर है। लेकिन पता नहीं लग पाया है। कहां के रहना वाला है।