अमृत काल में सभी वर्गों के नागरिक करें अपने सहभागिता – राज्यमंत्री
अमृतकाल में सहभागिता’ कार्यक्रम से जुड़ें गोण्डा के निवासी
उद्यमिता व रोजगार के लिए सरकार दे रही वित्तीय सहायता – राज्यमंत्री
सभी वर्गों के विकास के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध
गोण्डा-हमारी भावी पीढ़ी का भविष्य नवाचार और तकनीक शिक्षा पर आधारित है जिसके पास नवाचार का भण्डारण है, आने वाला समय उसी का है। नवाचार और रोजगारपरक शिक्षा के माध्यम से हम न सिर्फ स्वयं स्वावलंबी बनते हैं बल्कि रोजगार का सृजन भी करते हैं। ये बातें उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने शुक्रवार को अम्बेडकर चौराहा स्थित वैंकटाचार्य मैरिज हॉल में आयोजित ‘अमृत काल में सहभागिता’ कार्यक्रम में कही। शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा रोजगार व उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ‘अमृत काल में सहभागिता’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज कल्याण राज्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समाज कल्याण राज्यमंत्री द्वारा प्रतीकात्मक रूप से 5 लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड भी वितरित किए गए।
इस मौके पर समाज कल्याण विभाग के मुख्यालय से आये अधिकारियों ने विभाग द्वारा चलाई जा रही रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी नागरिकों को प्रदान की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को उद्द्यामिता से जोड़ते हुए रोजगारपरक बनाने हेतु लगातार कार्य कर रही है। केंद्र व राज्य सरकार मिल कर कई रोजगारपरक योजनाएं संचालित कर रही हैं ताकि आज़ादी के इस अमृत काल में कोई पीछे न रहे। कार्यक्रम के दौरान मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री व कटरा बाजार विधायक बावन सिंह द्वारा सभी लोगों से संबोधन करते हुये सरकार का जनकल्याणकारी योजनाओं का व्याख्यान किया।
कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी जिले के युवाओं को प्रदान की गयीह इस मौके पर सिडबी, बैंक, जिला उद्योग केंद्र, मत्स्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने नागरिकों को रोजगार व उद्यमिता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में ऐसे सफल उद्यमियों ने भी हिस्सा लिया जिन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर खुद को स्वावलंबी बनाते हुए दूसरों को भी रोजगार प्रदान किया है। इस मौके पर नागरिकों को उनके पसंद के रोजगार कार्यक्रम में पंजीकरण कर उद्यम संचालित करने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करने की जानकारी बैंकों द्वारा प्रदान की गयी।
इस दौरान माननीय विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, उप कृषि निदेशक प्रेम ठाकुर, डीसी एनआरएलएम, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय, एलडीएम, मत्स्य अधिकारी, जीएम डीआईसी, डिक्की के प्रतिनिधि व सैकड़ो की संख्या में छात्र व छात्राएं व उद्यमी मौजूद रहे।
डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर किया माल्यार्पण
समाज कल्याण राज्यमंत्री ने जिले में पहुंचते ही अंबेडकर चौराहे पर स्थापित डॉ भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने वेंकटचार्य क्लब में लगाए गए कौशल विकास, कृषि, उद्योग मत्स्य, बैंक सहित विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अरगा ब्रांड चला रही महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बात की।