- मंडलायुक्त ने किया गोद लिए विद्यालय का निरीक्ष।
- मंडलायुक्त ने विद्यालय पहुंच कर चखा मिड डे मील
- बच्चों को दी जाए बेहतर से बेहतर शिक्षा – मण्डलायुक्त।
गोण्डा, 20 अक्टूबर, 2023 – शुक्रवार को मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने गोद लिए कंपोजिट विद्यालय महादेवा पण्डरी कृपाल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के सभी बच्चे लंच ब्रेक में मिड डे मील खाते हुये मिले। मंडलायक ने सभी बच्चों से भोजन की गुणवत्ता की जानकारी एवं स्वयं भी मिड डे मील को चखा। मंडलायुक्त ने बच्चों का हालचाल लिया और उनसे पढ़ाई के विषय में भी पूछा। मण्डलायुक्त ने विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य को भी देखा एवं प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि कक्ष सही हो जाने के बाद एक बार फिर से विद्यालय में आकर निरीक्षण करेंगे और बच्चों को कुछ देर पढ़ायेंगे। उन्होंने प्रधानाचार्य एवं सभी अध्यापकों को निर्देश दिए कि वह सभी बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करें एवं विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालय का कायाकल्प करायें