![](https://www.amritswaroop.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231026-WA0032-1024x770.jpg)
अमृत स्वरूप बहराइच।
पयागपुर — जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर में अकादमिक टीम की बैठक संस्थान के बैठक कक्ष में संपन्न हुई , बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य उदय राज ने की , प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि समस्त शिक्षक दिसंबर तक निपुण विद्यालय बनाएं साथ ही साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें l समीक्षा बैठक के दौरान आईसीटी का प्रयोग संदर्शिका का प्रयोग, सहायक शिक्षन सामग्री , रुचिकर शिक्षा पर विशेष ध्यान आकर्षित किया lसमीक्षा बैठक में जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने निरीक्षण में शैक्षिक गुणवत्ता, छात्र उपस्थित पर विशेष ध्यान दें, जिससे अपनी जनपद का रैंकिंग नंबर एक पर हो सके l समीक्षा बैठक के दौरान निपुण भारत मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत दिए गए डाटा का विश्लेषण भी किया गया l कार्यक्रम का संचालन बैठक प्रभारी व प्रवक्ता संगीता श्रीवास ने किया। समीक्षा बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ,अजीत सिंह ,रमन सिंह ,राजकिशोर मनमोहन सिंह जितेंद्र बहादुर स्टेट रिसोर्स पर्सन सुधीर मल्होत्रा, प्रीति श्रीवास्तव, आरपी राजेश कुमार मिश्रा ,अरुण कुमार पांडेय, संतोष सिंह ,, पवन, दिलीप, यादवेंद्र, वीरेन्द्र कुमार, आशीष, विजय अरविंद डायट प्रवक्ता दशरथ यादव, आशीष कुमार ,पूनम यादव, रमेश कुमार इश्तियाक अहमद ,,रामपाल वर्मा, लिपिक सलीम अहमद अंसारी व अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे l