
वजीरगंज(गोंडा) मंगलवार को सात ग्रामपंचायतों में खुली बैठक का आयोजन किया गया।यद्यपि कोरम कहीं भी पूरा नहीं हुवा फिर भी औपचारिकताएं पूरी की गयीं।
ग्रामपंचायत जमुनहा मझरेती में सचिव रामदेव भाष्कर व प्रधान सबाना बानो की अध्यक्षता में बैठक की गयी। सूचना के अभाव में लोगों की मौजूदगी कम रही। बैठक में सफाई कर्मी के गांव में न आने को लेकर सामूहिक नाराजगी जताई गयी।बृद्धा विधवा व दिव्यांग पेंशन न आने की शिकायत लाभार्थियों ने की। गांव के विकास की विभिन्न कार्य योजनाएं बनाई गयी। प्रधान ने बताया कार्ययोजनाएं स्वीकृत होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। डल्लापुर में प्रधान कुसमा देवी व सचिव ज्योतिका राय ने बैठक कर विकास योजनाओं का खाका खींचा। आवास व पेंशन पात्रों को चिन्हित करने पर चर्चा की। पंचायत सहायक संगीता भारती के दो माह से लगातार अनुपस्थिति रहने पर नाराजगी जताई गई। भरहापारा में प्रधान अवधेश गोस्वामी व सचिव नरेंद्र बहादुर ने बैठक की। कोइली जंगल, मझगवां में भी बैठक आयोजित हुई। सूचना के अभाव में लोगों की उपस्थिति काफी कम रहने से बैठकों का कोरम पूरा नहीं हो रहा।संयुक्त खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि खुली बैठकों के सफल आयोजन के लिए जिले से नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं।उनसे रिपोर्ट तलब की जाएगी।