
यू पी यस परसिया आलम के छात्र थानेदार मौर्य एवं प्रशांत तिवारी करेंगे बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में देवीपाटन मंडल का नेतृत्व।
राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने , तार्किक क्षमता , कल्पना शीलता तथा उन्हें वैज्ञानिक पद्धति के कार्यकलापों वा वैज्ञानिक व्यक्तित्व विकसित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है ।जिसके तहत 51 वी राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 20 23 ( मंडल स्तरीय ) राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा में विषय – “समाज के लिए विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी ” का आयोजन किया ।जिसमें रचनात्मकता एवं कल्पना शीलता मॉडलों में मौलिकता एवं वैज्ञानिक तथा गणितीय नवाचार , वैज्ञानिक सोच , सिद्धांत , तकनीकी कौशल ,कर्म कौशल एवं शिल्प कौशल ,समाज के लिए उपयोगिता तथा प्रस्तुतीकरण पर मूल्यांकन किया गया ।
उच्च प्राथमिक विद्यालय परसिया आलम पयागपुर के छात्र थानेदार मौर्य ने परिवहन तथा संचार उपविषय में द्रवचालित लिफ्ट के माध्यम से ऊपरगामी पार्किंग तथा प्रशांत कुमार तिवारी के स्वास्थ्य उपविषय में पोषक तत्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
शिक्षक संवर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय परसिया आलम पयागपुर बहराइच के सहायक अध्यापक नवल कुमार पाठक कृषि (फसल चक्र )में टी एल एम प्रस्तुतिकरण करने तथा आशीष श्रीवास्तव सहायक अध्यापक यू.पी एस सधुवापुर महसी ने संचार एवं परिवहन में प्रथम स्थान प्राप्त कर मुरादाबाद में होने वाले राज्यस्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2023 में देवीपाटन मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे ।