अमृत स्वरूप बहराइच। अनूप मिश्रा।
शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक डॉक्टर धीरेंद्र तिवारी के देखरेख में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान मनाया गया।
इस दौरान क्षेत्र से आई 51 गर्भवती महिलाओं की जांच किया गया जिसमें 17 गर्भवती महिला की निशुल्क अल्ट्रासाउन्ड जांच के लिये भेजा गया, तथा महिलाओं को दवा वितरित की गई,
अधीक्षक डॉक्टर धीरेंद्र तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं का विशेष रुप से कैंप में उनकी विधिवत जांच की जाती है, वहीं दूसरी और तीसरी तिमाही के गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण जांचकर स्वास्थ्य विभाग की महिला विशेषज्ञों द्वारा की जाती है तथा उसी के अनुसार इलाज किया जाता है, जिसमें सभी गर्भवती महिलाओं की एचआईवी, ब्लड ग्रुप, हिमोग्लोबिन, शुगर, बीपी, वजन आदि की जांच गई तथा आवश्यकतानुसार दवाओं का वितरण एवं काउंसलिंग भी की गई, तथा गर्भवती महिलाओं के खान-पान के विषय में विस्तार रूप से बताया गया, इस अवसर पर महिला चिकित्सक डॉक्टर गुंजन सारस्वत, एलएचबी उमा पाठक, फार्मासिस्ट शैलेन्द्र द्विवेदी, स्टाफ नर्स पुष्प लता के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे,