मतदान जागरूकता अभियान में बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता कर निकली रैली।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
पयागपुर– कौशलेंद्र विक्रम इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा मतदान जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत नोडल व पर्यवेक्षक वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी की अध्यक्षता में मतदान जागरूकता रैली निकल गई तथा कालेज परिसर के अंतर्गत छात्रों एवं छात्राओं द्वारा स्लोगन रंगोली प्रतियोगिता, वाद– विवाद,निबन्ध, नुक्कड़, कार्ड- पोस्टर, मतदान जागरूकता सामान्य ज्ञान परीक्षा प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम करके अधिक से अधिक मतदान करने की लोगों से अपील की गयी l
मुख्य पर्यवेक्षक नोडल प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी ने वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने उपस्थित सभी छात्र — छात्राओं शिक्षकों व उपस्थित अभिभावकों से अपील की कि जिन छात्रों की उम्र 18 वर्ष हो रही है वे सभी छात्र-छात्राएं मतदाता सूची में अपना नाम बढ़ाएं और साथ ही साथ जब मतदान हो तब शत – प्रतिशत मतदान कर अच्छे लोकतंत्र का भागीदारी बने lकार्यक्रम को प्राचार्य श्री प्रकाश पटेल एआरपी राजेश कुमार मिश्रा, शिक्षक सत्येंद्र कुमार तिवारी ,दयाराम, राजेश सिंह, अरूण शर्मा, राघवेंद्र,कैलाश, देवनारायण, राम लाल चौरसिया,विनोद, आराधना, नन्दरानी, प्रतिमा, रिशू, विक्कू गुप्ता, बृज भूषण गुप्ता, लाल जी आदि लोगों ने भी संबोधित किया तथा मतदान में शत प्रतिशत हिस्सा लेकर राष्ट्र गौरव का सम्मान करें lस्वीप कार्यक्रम में समस्त छात्र-छात्रा अभिभावक तथा स्टाफ के अन्य लोग मौजूद रहे l