अमृत/स्वरुप न्यूज एडिटर अमरनाथ पाठक
शिव सेना संगठन ने डाक्टर कौशल कुमार मिश्रा को चतुर्थ बार देवी पाटन मंडल प्रमुख नियुक्त किया
गोण्डा/देवी पाटन मंडल में आपको बताते चलें कि हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय श्री बालासाहेब जी के आशीर्वाद से और शिवसेना पक्ष प्रमुख माननीय उद्धव ठाकरे व उत्तर भारत प्रमुख सौ.विजया सामल जी के निर्देश पर चतुर्थ बार डाक्टर कौशल कुमार मिश्रा को देवी पाटन मंडल प्रमुख नियुक्त किया गया डॉक्टर कौशल मिश्रा को उत्तर प्रदेश राज्य के श्रावस्ती जिले के ग्राम पंचायत बारावां हरगुन निवासी डॉक्टर कौशल कुमार मिश्रा को देवीपाटन मंडल प्रमुख नियुक्त किया गया है उत्तर प्रदेश राज्य के देवीपाटन मंडल, मंडल के चारों जिला गोण्डा,बलरामपुर,बहराइच श्रावस्ती आदि के कई जिला प्रमुख,पदाधिकारी व सभी सदस्यों ने खुशी जताई व सभी लोगों ने बधाई दिये साथ में संत बाबा रामदास आदि सहित संगठन के कई पदाधिकारीयो ने भेट कर बधाई व शुभकामना दिया।