सवेरा परियोजना बलहा द्वारा बहराइच के विकास भवन सभागार में यौन हिंसा और भेदभाव विषयक जिलास्तरीय संवेदीकरण बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न।
फिजिसियन फार सोसल रेस्पॉन्सविलिटी,फिनलैंड व ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फार मदर एंड चाइल्ड,दिल्ली के साझा प्रयास से उत्तरप्रदेश के बहराइच जनपद में सवेरा परियोजना संचालित है। कार्यक्रम प्रबंधक आदर्श मिश्रा ने बताया परियोजना जनपद बहराइच में विकासखंड बलहा के 15 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत 72 गांवों में संचालित है जिसका उद्देश्य 15 से 24 वर्ष के विवाहित/अविवाहित युवक/युवतियों एवं उनके माता पिता को लिंग आधारित हिंसा/यौन हिंसा व लिंग आधारित भेदभाव के प्रति जागरूक एवं उनके व्यवहार में परिवर्तन लाना है इसके साथ ही साथ समय समय पर सेवा प्रदाताओं के साथ संवेदीकरण बैठक भी परियोजना का अहम हिस्सा है इसी क्रम में जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देशन व मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर के मार्गदर्शन में जिलास्तरीय संवेदीकरण बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ बैठक के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक अरुनव वसु ने वर्ष 2021 से संचालित परियोजना की गतिविधियों के द्वारा 2023 तक के यौन हिंसा,भेदभाव,रुढ़िवादी सोंच,पुरानी परम्पराओं,प्रथाओं के प्रति लोगों होने वालें परिवर्तन की वर्तमान स्थिति व बदलाव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी विभागों के और सक्रिय समन्वयक होने की बात कही बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिले के परियोजना निदेशक राज कुमार ने परियोजना के कार्यों व होने वाले बदलाव की सराहना करते हुए कहा केंद्र सरकार व राज्य सरकार आज जितनी भी योजनाएं व कार्यक्रम संचालित कर रही है सभी में महिलाओं की भूमिका का विशेष निर्धारण सुनिश्चित करती है जिससे महिलाएं अपने आपको मजबूत महसूस कर सकें वन स्टाप सेंटर प्रभारी रचना कटियार ने कहा हमे गांव गांव के लोगों को वन स्टाप सेंटर द्वारा संचालित सेवाओं के बारे में और जागरूक करने की जरूरत है जिसमे सवेरा परियोजना अपनी अहम भूमिका अदा कर रही है इसके साथ ही साथ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बलहा निखिल सिंह ने परियोजना के कार्यों की सराहना करते हुए आयी हुई सक्रिय आशा बहु को पुरस्कृत किया,परियोजना निदेशक राज कुमार ने आयी हुई मुख्य सेविका सावित्री देवी,चमेली देवी व सक्रिय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पुरुस्कार देते हुए शुभकामनाएं दी,सीओ सदर रूपेंद्र कुमार गौड़ ने महिला पुलिसकर्मियों को पुरुस्कार देते हुए सम्मानित किया इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी मक्काल यादव,एजुकेट गर्ल्स के जिला समन्वयक बलवंत सिंह,प्रिया मिश्रा,नेहरू युवा केन्द्र बहराइच के वरिष्ठ लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक इंद्रसेन चौधरी,स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर पीके,खंड शिक्षा अधिकारी बहराइच अरुण कुमार वर्मा,ऐंटी रोमियो टीम से पुलिस आरक्षी सुनीता यादव,प्रीति सिंह,पूनम,प्रधान प्रतिनिधि अफजल राहत,क्षेत्र पंचायत सदस्या सुमन सिंह,डी ओ अर्चित मिश्रा,अनुराग सिंह,हरीश यादव परियोजना टीम के गौतम कुमार,कविता शुक्ला,रीनू शुक्ला,विनीता शर्मा,छाया शुक्ला,शोभा यादव सक्रिय आशा,आंगनबाड़ी,प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि उपस्थित रहे।