भारतीय किसान पार्टी ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन पयागपुर, बहराइच, ।
भारतीय किसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षश्रीकृष्ण शुक्ल ने जनता से जुड़े मुद्द से संबंधित पाँच सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम दिनेशकुमार को सौपा। पयागपुर में जनता से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवारको भारतीय किसान विकासपार्टी के अध्यक्ष ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी दनेश कुमार को सौपते हुये बिजली बिल माफ किये जाने, गौवशो कासंरक्षण करने, सरकारी कर्मचारियों का पेंशन बहाल किये जाने, पंचायत सहायको केमानदेय में बढ़ोतरी करने और बढ़ती महंगाई पर रौोक लगाने जैसी मांग की । कार्यक्ताओंके साथ बस स्टॉप की बाजारों का भ्रमण करते किसान नेता तहसील मुख्यालय पहुचे।इस अवसरपर अजय कुमार मिश्रा, विजय पांडे, चिनकू राव, फूलचंद राव, अमित यादवनीरज तिवारी , भागीरथ यादव , ज्ञानेद्र सिंह, सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।