समारोह पूर्वक मनाया गया अंक पत्र वितरण कार्यक्रम।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
पयागपुर –उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवापदुम में आज अंकपत्र व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में कक्षा 1से 8 तक प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 1से 3 में निपुण बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। शत प्रतिशत उपस्थिति वाले और नियमित विद्यालय यूनिफॉर्म में आने वाले बच्चो तथा अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया, साथ ही बच्चों को बॉक्स, कॉपी व स्टेशनरी की सामग्री देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में उन अभिभावकों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया जिनके बच्चे नियमित विद्यालय आते हैं साथ ही डीबीटी द्वारा प्राप्त धनराशि से बच्चो को यूनिफॉर्म बनवाकर विद्यालय भेजते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी आदरणीय श्री दीपेंद्र नाथ पांडेय रहे। अपने संबोधन में खंड विकास अधिकारी दीपेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन कारण तथा नियमित विद्यालय भेजें जिससे उनको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सके प्रतिदिन बच्चे विद्यालय में अभिभावक की पूर्णता है जिम्मेदारी है साथ ही ब्लॉक के एआरपी राजेश कुमार मिश्रा, पवन कुमार शुक्ल, पवन कुमार मिश्र की उपस्थिति रही। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रीती मिश्रा, सहायक अध्यापक अंकित पांडे, अनुचर अयोध्या प्रसाद मिश्रा,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश राव, एसएमसी अध्यक्ष पवन कुमार, सदस्य फूलचंद, उदयराज, अनूप, पिंकू देवी, पूजा, गीता, निधि मिश्रा सरस्वती देवी और सम्मानित अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार मिश्र ने किया मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को पुरस्कृत करते हुए पढ़ाई के साथ साथ नैतिक दायित्वों का बोध कराया ।मेडल शील्ड व पुरस्कार पाकर खिल उठे बच्चो के चेहरे। इसी प्रकार का आयोजन से प्राथमिक विद्यालय सहरिया में भी किया गया इसमें विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सावित्री शुक्ला, सनी पांडेय, इजरारुल हक, अंकित पाण्डेय, अयोध्या प्रसाद मिश्र आदि लोग मौजूद रहे l