पंडित भगत राम मिश्रा के प्रत्याशी बनने पर लोगों में खुशी का माहौल।
जनपद बहराइच के ब्राह्मण नेता पंडित भगत राम मिश्रा श्रावस्ती के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अधिवक्ता के कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से मैदान में ताल ठोकने से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है किसने की समस्याओं को लेकर कहीं आंदोलन की बात हो या श्रावस्ती से पयागपुर तहसील को बहराइच से जोड़ने को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह का खुलकर मुखालफत करने की भगत राम मिश्रा की यह देव की शोर दमदारी आज भी लोगों के जुबान पर है। आगामी 20 में को होने वाले लोकसभा के निर्वाचन में इंडिया गठबंधन ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है उनके नाम की घोषणा होते ही गुरुवार को समूचे पयागपुर क्षेत्र में लोगों ने खुशियां मनाएं व्यापार मंडल के अध्यक्ष एस जे मिश्रा विनोद जायसवाल सुनील पटवा एसकेडिया आज ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भगत राम मिश्रा को विजय श्री अग्रिम शुभकामनाएं दी।