प्रशिक्षण स्थल के.डी.सी. का डीएम ने किया निरीक्षण।
अमृत स्वरूप बहराइच।
बहराइच । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतदान प्रकिया को सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त किये गये मतदान कार्मिकों हेतु स्व. ठाकुर हुकम सिंह किसान पी.जी. कालेज बहराइच के विभिन्न कक्षों में आयोजित किये जा रहे 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिन के प्रथम पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 1392 से 1740 व द्वितीय पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 1741 से 2077 को सैद्धान्तिक एवं ईवीएम मशीनों का तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने की ज़िम्मेदारी आपके कांधों पर है। डीएम ने कहा कि निर्वाचन जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक है कि आप सकारात्मक ऊर्जा के साथ मतदान केन्द्र की ओर प्रस्थान करें तथा निर्भीक होकर भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप अपने पदेन उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। डीएम ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि पोलिंग पार्टियां पूरी उत्कृष्टता के साथ अपने कार्य को अंजाम देंगी।
डीएम ने पोलिंग पार्टियों की हौसला अफज़ाई करते हुए कहा कि मतदान कार्मिक की जिम्मेदारी से कतई भयभीत न हों बल्कि पूर्ण उत्साह, विश्वास और इस ज़ज़्बे के साथ जाएं कि आप विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र के महापर्व में शामिल होने के लिए जा रहे हैं। डीएम ने कहा कि लोकतन्त्र के महापर्व का हिस्सा होना हम सब के लिए गौरव की बात है। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन आपके साथ है आपकी जिम्मेदारी यही है कि आप सभी लोग तटस्थ रहते हुए आयोग की मंशानुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। डीएम ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सत्पन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है साथ ही ऐसी व्यवस्था भी की गई है कि जिले के आला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, सेक्टर व ज़ोनल मजिस्ट्रेट समकक्ष पुलिस अधिकारियों के साथ निरन्तर अन्तराल पर मतदान केन्द्र पर पहुंचते रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडीडीआरडीए राज कुमार, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण सुजीत कुमार सिन्हा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ सी.के. वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।